“यह संसार नश्वर है। ‘दृश्य जगत’ माया का प्रसार है। सारे नाते -रिश्ते केवल भ्रम हैं। यहाँ कोई किसी का नहीं है…..!” महंथ रामतीर्थ दास का यह प्रवचन सुनकर कई लोग विरक्त हो गये! कई संन्यासी हो गये। कई गृह-त्यागी…….। परंतु रामतीर्थ दास दान में मिली हुई धोती की कीमत आँकते हुए परेशान हो रहे थे-‘आजकल भक्तों को भी किफायत सूझने लगी है।’
**********************