हमें लड़ना है उस सत्ता के खिलाफ
जो हमारे खिलाफ साजिश में सरीक है
हमें लड़ना है उनके खिलाफ
जो हमारे हिस्से की रोटी-पानी से खेलता है
हमें लड़ना है उनके खिलाफ
जिसने हमारे हिस्से की हवाओं को कैद कर लिया है
हमें लड़ना है उनके खिलाफ
जो धर्म और कर्म के नाम पर हमें बाँटता है
हमें लड़ना है उनके खिलाफ
जो सच बोलने पर हमें डाटता है
हमें लड़ना है उनके खिलाफ,
क्योंकि लड़ना हमारी नियति है।