-“मम्मा! आज के दिन हमलोग ‘गणतंत्र दिवस’ क्यों मनाते हैं?” हाथ में तिरंगा लिए प्रभात फेरी में जाने से पहले पाँच साल के यश ने प्रश्न किया।
-“बेटा!आज के दिन ही हमें पूर्ण आजादी……”
-“चुप! तूँ जानती है आजादी के बारे में…?” माँ बोल ही रही थी कि पिता ने उसे डाॅट दिया।
-“तो ठीक है पापा, आप ही बता दीजिए!” उसने फिर पूछा।
-“बेटा! हमारा देश 15 अगस्त, 1947 को ही आजाद हो गया था, लेकिन हमारा संविधान आज के ही दिन 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ, जिसके बाद हम सबको पूर्ण आजादी मिली।” –
“क्या मम्मी को भी….!” इतना कहते हुए यश नारे लगाते हुए बच्चों की भीड़ में खो गया। ********************************************